शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड निदेशक की गिरफ्तारी


कानपुर से यूपी के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
संजय मोहन की गिरफ्तारी यूपी टी ई टी घोटाला मामले में की गई है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में पहले गिरफ्तार पांच लोगों से पूछताछ के बिनाह पर संजय की गिरफ्तारी की गई है।
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े संग्राम के बीच पुलिस ने यूपी टेट घोटाले में एक बड़ा खुलासा करते हुए राज्य के माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर लिया।
संजय मोहन पर पैसे लेकर परीक्षा में पास कराने और इंटरनेट द्वारा परीक्षा परिणाम में फेरबदल करने का आरोप है। इससे पहले भी पिछले साल दिसंबर महीने में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 82 लाख रुपये बरामद किया गया था।
पुलिस इस गिरफ्तारी को टीईटी घोटाले में सबसे बड़ा खुलासा मान रही है। इस पूरे मामले में 8 जनवरी को आगरा से दो अध्यापकों को भी गिरफ्तार किया गया था। जिन्होंने इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें